मोबाइल फोन एप्स के जरिए नौकरियों के लिए आवेदन में इजाफा

सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (18:44 IST)
नई दिल्ली। पिछले एक साल के दौरान स्मार्टफोन एप्स के जरिए नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। टाइम्सजॉब्स डॉट काम के सर्वेक्षण के अनुसार 2014-15 में कंपनियों को इस तरह के प्लेटफार्म के जरिए नौकरियों के 10 से 20 प्रतिशत तक आवेदन मिले।
सर्वेक्षण में शामिल करीब आधी कंपनियों का कहना था कि 2014-15 में उन्हें जो आवेदन मिले उनमें से 10 से 20 प्रतिशत तक मोबाइल फोन के जरिए भेजे गए। 2013-14 में यह आंकड़ा शून्य से 10 प्रतिशत था।
 
सर्वेक्षण में कहा गया है कि विशेषरूप से स्मार्टफोनों की बिक्री में आई तेजी की वजह से यह बदलाव आया है। देश में कार्यशील समूची आबादी के पास मोबाइल फोन है। ऐसे में अब 65 प्रतिशत संगठनों ने वृहद मोबाइल नियुक्ति रणनीति तैयार की है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें