इसका कारण यह बताया जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर में चुनाव तैयारियों के चलते तमाम शासकीय विभागों के अफसरों की ड्यूटी निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्यों में लगना है। ऐसे में पीएससी के लिए परीक्षा करवाना आसान नहीं होगा। यही वजह है कि तारीख बढ़ाई गई है। पीएससी की ओर से शुद्धि पत्र भी जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, शहडोल, सागर व बड़वानी में आयोजित की जाएंगी।
टाइम टेबल जारी: नए जारी शेड्यूल के अनुसार सामान्य अध्ययन-1 पेपर 26 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा। सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा 27 दिसंबर को होगी। 28 दिसंबर को सामान्य अध्ययन-3 की परीक्षा होगी। 29 को सामान्य अध्ययन-4 का पेपर होगा। जबकि 30 दिसंबर को सामान्य हिन्दी एवं व्याकरण विषय का पेपर होगा। इन सभी विषयों का समय भी सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। अंतिम पेपर 31 दिसंबर को हिन्दी निबंध एवं प्रारप लेखन का होगा। इसका समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे का रहेगा।