अब सरकार देगी आपको नौकरी...

बेरोजगारी भारत की बड़ी समस्याओं में से एक है। आज डिग्रीधारी युवाओं के पास नौकरियां नहीं हैं। सरकारी छोड़िए, प्राइवेट नौकरी पाने के लिए भी युवाओं को काफी मशक्कत करना पड़ रही है। भारत के बेरोजगार युवाओं की परेशानी के लिए सरकार ने एक पोर्टल की शुरुआत की है।  
इस पोर्टल को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि भारत के बेरोजगार युवाओं को एक ही जगह पर नौकरियों से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध हो जाए। सरकारी ही नहीं, प्राइवेट सेक्टर की नौकरियां भी उन्हें इस पोर्टल पर मिल जाएं। इस पोर्टल की शुरुआत डिजिटल इंडिया के अंतर्गत की गई है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन के दौरान नेशनल करियर सर्विस पोर्टल लांच किया था। इस पोर्टल पर युवा जॉब्स के अलावा विशेषज्ञों से करियर काउंसलिंग और मनोवैज्ञानिकों से मुफ्त में सलाह ले पाएंगे। 
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 956 रोजगार कार्यालय हैं, जहां 4 करोड़ 47 लाख लोग रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 2 करोड़ 68 लाख से ज्यादा लोग 29 साल से कम उम्र के हैं। इस पोर्टल का प्रारम्भिक लक्ष्य ऐसे ही लोगों को पोर्टल पर लाना और उन्हें रोजगार मुहैया करवाना है। रोजगार कार्यालायों से जुड़ी 9 लाख संस्थाओं और कंपनियों को भी पोर्टल से जोड़ा जाएगा।

सरकार ने पहले चरण में देश के 100 रोजगार कार्यालयों के आधुनिकीकरण का निर्णय किया है। आधुनिकीकरण के लिए 190 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। ये रोजगार कार्यालय अब काउंसलिंग सेंटर्स का भी काम करेंगे।
अगले पन्ने पर, नहीं लगेगी किसी भी तरह की फीस...
 
 

नहीं लगेगी फीस : देखने में आया है कि कई जॉब्स पोर्टल उम्मीदवारों से नौकरी के बहाने फीस की वसूली करते हैं,लेकिन नेशनल सर्विस पोर्टल पर उम्मीदवार से किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी। सरकारी/ प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन के साथ इस पोर्टल पर करियर काउंसलिंग, एप्टिट्‍यूट अससेमेंट, जॉब मैचिंग, शैक्षिक संस्थानों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी, ट्रेनिंग, स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन की सुविधा भी प्रोवाइड की जाएगी। 
सरकारी विभागों की नौकरियां : केंद्र सरकार ने सरकारी विभागों को रोजगार सूचनाओं को इस पोर्टल पर शेयर करने को कहा है। अब किसी सरकारी विभाग में कोई ‍नई भर्ती निकलती है तो उसकी सूचना युवाओं को इस पोर्टल पर प्राप्त हो जाएगी। 
 
दिनों दिन बढ़ रही है संख्या : नेशनल सर्विस पोर्टल पर 1031 करियर केंद्र, 20407548 पंजीकृत नौकरी आवेदक, 129 करियर सलाहकार, करियर निर्माण पाठ्यक्रमों के साथ 23936 कौशल प्रदाता और 53 सेक्टर्स में 1684 नियोक्ता रजिस्टर हो चुके हैं। 
अगले पन्ने पर, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य के लिए होगा अनिवार्य...
 

आधार कार्ड से कर सकते हैं लिंक : बेरोजगार युवा हों या फिर नौकरी देने वाली कंपनियां, सभी को नेशनल सर्विस पोर्टल का उपयोग करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक रहेगा। हालांकि रजिस्ट्रेशन के लिए श्रम मंत्रालय किसी तरह की फीस नहीं लेगा। 
 
आधार कार्ड जरूरी : फ्री रजिस्ट्रेशन के कारण फेक आईडी न बन पाएं, इसके लिए श्रम मंत्रालय ने सरकारी दस्तावेजों को अनिवार्य किया है। उदाहरण के लिए अगर आप नौकरी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आपको आधार कार्ड नंबर को लिंक करना जरूरी है। एंप्लायर अथवा ट्रेनिंग इंस्ट्टीयूट की तरह रजिस्ट्रेशन के लिए सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट और कंपनी एक्ट के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज श्रम मंत्रालय में जमा कराने होंगे। 
अगले पन्ने पर, इंटरनेट नहीं बनेगा परेशानी...
 

यदि आपको अपने घर में फर्नीचर ठीक करवाना हो या फिर नल फिटिंग करवानी हो, नेशनल सर्विस पोर्टल पर ऐसे लोग भी आपको मिलेंगे जो इस तरह की विशेषज्ञ सेवाएं देते हैं। यहां भी लोकल सेवा लेने वाले और देने वाले का रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है। 
 
यदि कोई सेवा लेने के बाद आपको उसके बारे में फीडबैक देना हो, तो भी पोर्टल के फीडबैक फार्म में दिया जा सकता है। इस तरह की सेवाओं का चयन आपके निवास/दुकान के आस-पास के एरिया के मुताबिक और आपके वर्क टाइम के हिसाब से किया जा सकता है। ऐसा नहीं है कि नेशनल सर्विस पोर्टल सेवा का लाभी केवल इंटरनेट के जानकार लोग ही ले पाएंगे बल्कि इंटरनेट के बारे में कम जानने वालों को भी ये सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। 
 
कॉल सेंटर की सुविधा : श्रम मंत्रालय ने करियर से जुड़ी सेवाओं के लिए कॉल सेंटर बनाया है। इसके जरिए अनपढ़ लोगों और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। कॉल सेंटर विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में ऐसे उम्मीदवारों की मदद करेगा। 
अगले पन्ने पर, जॉब के साथ ट्रेनिंग भी दिलवाएगा...
 
 

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर जॉब और जॉब के लिए सही ट्रेनिंग के लिए फीचर है करियर इनफोरमेशन। इसमें आप सेक्टर के अनुसार जॉब ढूंढ सकते हैं। जैसे कृषि, ऑटोमोटिव, जैम एंड ज्वैलरी, मीडिया, टेलिकाम, टयूरिजम, फूड इंडस्ट्री, प्रिंटिंग, रियल एस्टेट, पॉवर, प्राइवेट सिक्योरिटी आदि। किसी सेक्टर को करते ही आपको उस क्षेत्र की नई जॉब और ट्रेनिंग की पूरी जानकारी दी जाएगी।
 
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल ना केवल आपको सही जॉब दिलवाने में मदद करेगा बल्कि आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उसकी खास ट्रेनिंग दिलाने में भी सहायता करेगा। इसके लिए आपको इस पोर्टल के स्कील प्रोवाइडर फीचर पर जाना होगा। यहां आप अपना प्रोफाइल बनाकर ऐसे लोगों के बारे में जान सकते हैं जो आपकी ही तरह ट्रेनिंग चाहते हैं। यहीं पर स्कील ट्रेनिंग और प्लेसमेंट प्रोग्राम्स की जानकारी ले सकते हैं। 
 
यहां ऐसे ट्रेनिंग सेंटर्स की जानकारी ली जा सकती है, जो आपके ही आस-पास है। इस पोर्टल पर आप नियोक्ता की तरफ से नई जॉब के बारे में जानकारी दे सकते हैं। आपकी ओर से पोस्ट की गई न्यू जॉब को देख सकते हैं और इसे अपडेट कर सकते हैं। 
 
आप जिस पोस्ट की वैकेंसी पोस्ट कर चुके हैं, उसके लिए सही उम्मीदवार का प्रोफाइल सर्च और डाउनलोड कर सकते हैं। यहीं से आप योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू इनवाइट भेज सकते हैं। पोर्टल के बैनर तले आयोजित होने वाले इवेंटस और जॉब फेयर्स में भाग ले सकते हैं।
अगले पन्ने पर, इस लिंक से जा सकते हैं इस करियर वेबसाइट पर...      
 

इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे इस पोर्टल पर जा सकते हैं। यहां उपलब्ध सेवाओं का उपयोग करने के लिए आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जो लॉगइन बॉक्स के न्यू यूजर साइन अप लिंक से किया जा सकता है।  रजिस्ट्रेशन करते समय आपको सलेक्ट करना होगा कि आप उम्मीदवार हैं, नियोक्ता हैं, लोकल सर्विस, हाउसहोल्ड हैं या फिर अन्य। सभी तरह की यूजर्स के लिए आधार कार्ड को लिंक करना आवश्यक है। कंपनियों/संस्थाओं को जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होते हैं।  इस लिंक पर करें क्लिक http://www.ncs.gov.in/Pages/default.aspx

वेबदुनिया पर पढ़ें