मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को राज्य पुलिस में 20 हजार कांस्टेबल के पद भरने का फैसला किया। इसके साथ ही राज्य मंत्रिमंडल ने भी संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल की बैठक में कांस्टेबल की श्रेणी में सभी मौजूदा रिक्तियों को भरने का फैसला किया गया।
बयान के मुताबिक मौजूदा समय में 7,231 कांस्टेबल पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस श्रेणी में अतिरिक्त पदों को पिछले साल सृजित किया गया था। बयान में कहा गया कि मौजूदा भर्तियों से पुलिस विभाग का काम का बोझ कम होगा।
एक अन्य फैसले में मंत्रिमंडल ने जंगली जानवरों के हमलों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 25 लाख रुपए बतौर अनुग्रह राशि देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने वन्य जीवों के हमले में अपंग होने वाले वन अधिकारियों को 3.30 लाख और विभाग के समूह 'ग' और 'घ' के कर्मियों को इसी आधार पर 3 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी।(भाषा)