सोशल मीडिया पर भी ये उम्मीदवार अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इन प्रदर्शनकारियों से मुलाक़ात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि इस मामले में उम्मीदवारों के साथ न्याय किया जाएगा। इन उम्मीदवारों ने प्रश्न-पत्र लीक होने के मामले में परीक्षा का आयोजन करनेवाली निजी संस्था पर आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि प्रश्न-पत्र लीक होने के बाद उसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यह मामला प्रकाश में आया। उसके बाद देशभर में इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और इन उम्मीदवारों ने प्रदर्शन कर जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग की। (भाषा)