Selection Commission (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी भर्ती 2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है, 4 नवंबर तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। परीक्षा के 20 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। स्टेनोग्राफर एग्जाम परीक्षा की तारीख 29 मार्च से 31 मार्च 2020 रहेगी।
इसके अतिरिक्त ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार नोटिफिकेशन में आयु सीमा भी चेक कर सकते हैं। इन दोनों डिटेल्स को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें, क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा।