विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रमों में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। खबरों के अनुसार UGC ग्रेजुएशन की अवधि 3 साल की बजाय 4 करने पर विचार कर रहा है। 4 साल का ग्रेजुएशन का यह पाठ्यक्रम देश की सभी यूनिवर्सिटीज पर लागू होगा। 4 साल के ग्रेजुएशन करने के बाद छात्र सीधे पीएचडी (PHD) कर सकेंगे।
यूजीसी सभी पहलुओं को अच्छी तरह समझने के बाद ही 4 साल के पाठ्यक्रम की योजना को लागू करना चाहता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नया पाठ्यक्रम कब से लागू होगा, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल से नई योजना लागू कर दी जाएगी।