बेसिक शिक्षा विभाग के इन पदों को भरने के लिए यूपी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस साल टीचरों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं। पिछले साल शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था, जबकि इस बार ओएमआर शीट पर वैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्नों को हल किया जाएगा।
यह है शैक्षणिक योग्यता : सहायक शिक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएड की डिग्री होनी चाहिए। खास बात यह है कि इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है, जिसने शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) पास की हुई हो।