लखनऊ। उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग (public service Commission) ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2019 (UPPSC 2019) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। पहले मुख्य परीक्षा में 33 विषय होते थे, जो अब घटाकर 28 कर दिए गए हैं।
पहले मुख्य परीक्षा के लिए रिक्त पदों की संख्या के 18 गुना उम्मीदवारों को पास किया जाता था, लेकिन अब सिर्फ 13 गुना उम्मीदवारों को ही परीक्षा में पास किया जाएगा। इस परीक्षा में पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।