यूपीएससी ने कहा कि मोबाइल फोन जैसा कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, संचार के किसी दूसरे डिवाइस, लैपटॉप, ब्लूटूथ डिवाइस और कैलकुलेटर के परीक्षा कक्ष के भीतर ले जाने पर रोक होगी। उन्होंने कहा कि इन दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर उम्मीदवारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी जिसमें भविष्य की परीक्षाओं चयन से वंचित किया जाएगा। सिविल सेवा की प्राथमिक परीक्षा 18 जून को होगी। हर साल करीब 4.59 लाख लोग इस परीक्षा में बैठते हैं। (भाषा)