बीएसएनएल में निकली बंपर नौकरियां, वेतन 40 हजार

बुधवार, 8 मार्च 2017 (15:04 IST)
नौकरी की खोज कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) में 2510 पदों की रिक्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं। बीएसएनएल ने जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इनमें गुजरात के लिए 260, कर्नाटक के लिए 300, केरल के लिए 330, महाराष्ट्र के लिए 440 पद, उत्तरप्रदेश पद के लिए 117 पद आरक्षित हैं। 
इन पदों के लिए बीई या बीटेक किया होना आवश्यक है और यह टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडियो, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिकल में से की होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को गेट परीक्षा 2017 में पास होना आवश्यक है। आवेदक की आयु 18 से 30 साल तक होनी चाहिए। 
 
इन पदों के वेतन 16400 से 40500 रुपए प्रतिमाह है।  इन पदों के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 6 मार्च से 6 अप्रैल 2017 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें