आईबी में निकली वेकेंसियां...

बुधवार, 15 अक्टूबर 2014 (10:44 IST)
भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में सहायकों के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें कुल पदों की संख्या 750  है। इनमें 301
पद ओबीसी के लिए, 180 पद एससी के लिए और 62 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं।

इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी अनिवार्य है। आयु की गणना 1 अक्टूबर 2014 से की जाएगी।
अगले पेज पर कितना वेतन और शैक्षणिक योग्यता...

सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 9300-34800 और ग्रेड पे 4200 रुपए है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विधा में स्नातक डिग्री पास की हो। साथ ही आवेदकों को कंप्यूटर पर कार्य करने की दक्षता हासिल हो।

कैसे होगा चयन :  पद के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसके लिए प्रवेश पत्र गृह मंत्रालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। प्रवेश पत्र परीक्षा से 15 दिन से 1 महीना पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आप संबंधित वेबसाइट देख सकते हैं।
अगले पन्ने पर, छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट विभाग में नौकरियां...

छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट विभाग में 55 डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन 55 पदों के लिए ये वेकेंसियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं या इसके समकक्ष किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य है। विस्तृत जानकारी के लिए आप संबंधित वेबसाइट देख सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें