चंडीगढ़, अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत के बीच तीसरी तिमाही में विशेष रूप से विनिर्माण और बुनियादी ढाँचागत क्षेत्र में नियुक्ति संबंधी गतिविधियाँ में तेजी आने की उम्मीद है।
नौकरी डॉट काम के प्रबंध निदेशक संजीव बीकचंदानी ने आज यहाँ संवाददाताओं से कहा, ‘हम वर्ष 2009-10 की तीसरी तिमाही में नियुक्ति संबंधी गतिविधियों में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं। ये तेजी विशेष रूप से विनिर्माण और बुनियादी ढाँचा क्षेत्र में होने की उम्मीद है।’
उन्होंने कहा कि नौकरी सूचकांक के मुताबिक पिछले तीन महीने में नियुक्ति संबंधी गतिविधियों में 8 से 10 फीसद की तेजी आई है। इससे संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहे हैं जो आने वाले दिनों में नियुक्तियाँ बढ़ेंगी।
बहरहाल, बीकचंदानी ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी, रीयल एस्टेट, रिटेल एडवरटाइजिंग, मीडिया और निर्यात जैसे छह अन्य उद्योगों में नौकरियों के सृजन में तेजी आने की उम्मीद कम है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस साल इन क्षेत्रों में बहुत ज्यादा नौकरियों का सृजन होगा।’