व्यापम द्वारा आयोजित प्री इंजीनियरिंग टेस्ट पीईटी 2007 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। ग्वालियर के आकाश कुमार यादव ने प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने 600 में से 536.37 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि ग्वालियर के ही मानस गुप्ता 536.37 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। मेरिट में इंदौर के चार छात्र हैं,जबकि भोपाल व जबलपुर का एक भी छात्र नहीं है।
पीईटी की मेरिट लिस्ट में एकमात्र छात्रा ग्वालियर की मोनिका बंसल का नाम हैं, मोनिका प्रावीण्य सूची में छठें स्थान पर हैं।
एक्जाम फेक्ट
पीईटी गत् 17-18 जून को मध्यप्रदेश के 24 शहरों में आयोजित की गई थी।
परीक्षा में 57,601 छात्र शामिल हुए।
इस परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर प्रदेश के 70 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।
प्रदेश भर में बीई पाठ्यक्रम में कुल 26,830 सीटें हैं। इनमें से 17 प्रतिशत स्थान एनआरआई विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं।