अंपायरों पर होंगी कैमरे की नजर

शुक्रवार, 30 नवंबर 2007 (12:43 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसी सत्र से अंपायरिंग के स्तर को सुधारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसी तारतम्य में चाहे वन-डे हो या टेस्ट, या फिर कोई प्रथम श्रेणी मैच, इन मैचों में कैमरों की मदद से अंपायरों के प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी।

मप्र और रेलवे के बीच होने वाले मैच में अंपायर कोच एसएस राठौर की नजरें रहेंगी। उनका साथ निभाएँगे एक कैमरामैन और वीडियो एनालिस्ट। अंपायरों पर निगरानी के लिए छः कैमरे लगाए गए हैं जिनका संबंध टीवी से होगा, जिसमें अंपायर के प्रत्येक निर्णय की रिकॉर्डिंग होगी।

मैच के आखिरी दिन अंपायर कोच वीडियो का विश्लेषण कर एक रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपेंगे। रिपोर्ट के आधार पर ही बीसीसीआई अंपायरों को रैंकिंग प्रदान करेंगे।

क्रिकेट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अंपायरिंग का स्तर सुधारने के उद्देश्य से बीसीसीआई ने यह प्रक्रिया अपनाई है। इससे उन अंपायरों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, जिनका प्रदर्शन तो अच्छा रहता था लेकिन ऊँची पकड़ नहीं होने से उन्हें मौका नहीं मिल पाता था।

वेबदुनिया पर पढ़ें