अटापट्‍टू राष्ट्रीय अनुबंध से मुक्त

मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (12:44 IST)
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने पूर्व कप्तान मरवन अटापट्‍टू को राष्ट्रीय अनुबंध से मुक्त कर दिया। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब अटापट्‍टू के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे भारत में एक विवादास्पद लीग में शामिल हो सकते हैं।

अटापट्‍टू इस समय इंग्लैंड में विश्व एकादश के लिए खेल रहे है। उन्होंने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया था कि उन्हें उसके अनुबंध से मुक्त किया जाय।

क्रिकेट सचिव कांगादारन माथीवानन ने बताया कि हम उन्हें एक अक्तूबर से अनुबंध से मुक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे अब वे भावी राष्ट्रीय चयन के लिए अपात्र होंगे।

श्रीलांकाई मीडिया में अटापट्‍टू के इंडियन क्रिकेट लीग में शामिल होने के बारे में खबरें आ रही हैं। लीग में भारत के पूर्व हरफनमौला कपिल देव जैसे कई पूर्व दिग्गज राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें