आईपीएल के अनुभव का फायदा मिला: ब्रावो

शनिवार, 13 जून 2009 (15:21 IST)
विजेता भारत पर ट्वेंटी- 20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की जीत के नायक ड्वेन ब्रावो ने मैच जिताने वाले अपने आलराउंड प्रदर्शन का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने को दिया। राष्ट्रीय टेस्ट टीम में खेलने के लिए अनफिट घोषित किए जाने के बाद ब्रावो आईपीएल में खेले थे।

ब्रावो ने चार विकेट चटकाने के बाद 36 गेंद में 66 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को सुपर आठ के मैच में कल भारत पर सात विकेट की जीत दिलाई।

आईपीएल अनुभव और खेल में इसके योगदान के बारे में पूछने पर ब्रावो ने कहा कि मैं दूसरी बार आईपीएल में खेल रहा था और दोनों बार मुझे काफी अनुभव मिला। दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम बाँटने से काफी कुछ सीखने को मिलता है। मुझे लगता है कि मैंने यही किया।

उन्होंने कहा कि चोट के बाद वापसी करने के बाद से मैंने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की है और कड़ी मेहनत का नतीजा मिलने पर खुशी होती है।

आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले ब्रावो ने अपने कप्तान क्रिस गेल को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा।

ब्रावो ने कहा कि खेल के लिए मेरे अंदर प्यार और जज्बा है। मैं क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाता हूँ। मैं यही करने के लिए पैदा हुआ हूँ। कप्तान ने मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका दिया जिसका मैंने दोनों हाथों से फायदा उठाया।

इस आलराउंडर ने हालाँकि कहा कि टीम अब भी अच्छी शुरुआत से लिए गेल पर निर्भर है, लेकिन टीम में ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो गिल के जल्दी आउट होने पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

गेल ने हालाँकि तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स की भी तारीफ की जिन्होंने तीन विकेट चटकाकर भारतीय शीर्ष क्रम को बिखेर दिया।

उन्होंने कहा कि फिडेल एडवर्ड्स ने हमें बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उन्होंने शीर्ष क्रम में विकेट चटकाकर उनके लिए तेज शुरुआत पाना मुश्किल कर दिया। वेस्टइंडीज के कप्तान मैच में टीम के बेहतर क्षेत्ररक्षण से संतुष्ट हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें