आईसीसी कार्यक्रम में बदलाव करे-पोंटिंग

रविवार, 24 फ़रवरी 2008 (10:17 IST)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) समर्थित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अपने कार्यक्रम में फेरबदल करने की माँग की है।

'द ऑस्ट्रेलियन' ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है कि ट्वेंटी-20 को लेकर भारत में हाल में किए गए सर्वेक्षणों में पाया गया है कि 87 प्रतिशत लोग क्रिकेट के इस नए प्रारूप को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं और मेरा मानना है कि खेल के इस फटाफट स्वरूप को सही जगह देने के लिए आईसीसी को अपने कार्यक्रम में बदलाव करना चाहिए।

पोंटिंग ने कहा कि विश्व में क्रिकेट की बेहतरी के लिए आईसीसी और इस खेल से जुड़ी अन्य संस्थाओं को ट्वेंटी-20 को कार्यक्रम में जगह देने के बारे में गम्भीरता से सोचना होगा, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो टेस्ट और वनडे खेलने वाले तमाम बेहतरीन खिलाड़ी इस खेल के परम्परागत स्वरूप को छोड़कर ट्वेंटी-20 क्रिकेट ही खेलना शुरू कर देंगे।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि खिलाड़ियों के करियर को छोटा होने से रोकने के लिए यह जरूरी है कि आईसीसी आईपीएल के लिए अपने कार्यक्रम में बदलाव करे।

तस्मानिया के 33 वर्षीय खिलाड़ी पोंटिंग आईपीएल की कोलकाता टीम के लिए खेलेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के नाम पर पिछले कुछ दिनों से पैसे की बरसात हो रही है और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भविष्य में कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़ सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें