आईसीसी की नजर वनडे पारी के प्रयोग पर

गुरुवार, 17 जून 2010 (18:49 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने कहा कि यह वैश्विक संस्था ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टूर्नामेंट में वनडे प्रारूप को दो टुकड़ों में बाँटने के प्रयोग पर नजर रखे हुए है।

लोर्गट ने हालाँकि कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि 50 ओवर का यह खेल अपने वर्तमान रूप में ही जारी रहेगा।

आईसीसी के सीईओ ने साथ ही उम्मीद जताई कि उपमहाद्वीप में होने वाला 2011 विश्व कप साबित करेगा कि वर्तमान वनडे प्रारूप में किसी फेरबदल की जरूरत नहीं है।

लोर्गट ने कहा कि हमने इस प्रारूप में बदलाव के बारे में कोई बात नहीं की है और इसकी फिलहाल कोई संभावना भी नहीं लगती। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वे 50 ओवर मैच को 25-25 ओवर की चार पारियों में विभाजित कर इस नए प्रारूप का प्रयोग 2010-11 सत्र के फोर्ड रेंजर कप के दौरान करेंगे।

लोर्गट ने कहा कि देखते हैं कि प्रारूप में परिवर्तन के साथ घरेलू मैच कैसे रहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें