आसिफ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

मंगलवार, 13 अप्रैल 2010 (18:12 IST)
FILE
मोहम्मद आसिफ और वीना मलिक के बीच चल रहे विवाद ने तब एक भद्दा मोड़ ले लिया, जब इस क्रिकेटर और उनकी पूर्व प्रेमिका दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अदालत में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

अदालत के सीनियर जज ने पुलिस को जाँच करने का निर्देश दिया और यह बताने के लिए कहा कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए या नहीं।

मशहूर अभिनेत्री, मॉडल और टीवी मेजबान वीना ने कहा कि मैंने अपनी शिकायत में कहा कि मेरे बार-बार कहने के बावजूद आसिफ 1.4 करोड़ रुपए के करीब कर्ज को वापस नहीं कर रहे हैं। उसने मुझे चेक दिए जो बाउंस हो गए। अदालत ने निर्देश दिया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। आसिफ ने हालाँकि इन आरोपों से इंकार किया।

इस गेंदबाज ने कहा कि मैंने अदालत से कहा है कि फरवरी में मेरे दो चेक चोरी हो गए थे और उन्हें ढूँढने के लिए कहा है क्योंकि मैंने इनके बारे में पुलिस में मामला दर्ज कराया था और ये चेक उनके (वीना) के पास कैसे निकले, जिसने मेरे जाली हस्ताक्षर किए, जिन्हें बैंक ने सत्यापित किया।

आसिफ ने कहा कि उन्होंने भी दीवानी अदालत में शिकायत दर्ज कराई है और वह न्याय चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने वीना से करीब 32 लाख रुपए लिए थे और मैंने उनका कर्ज वापस कर दिया है। अब मेरे पास उनका कोई उधार बकाया नहीं है।

आसिफ ने कहा कि मैं जानना चाहता हूँ कि कौन धोखाधड़ी कर रहा है, लेकिन मैं सचाई जानना चाहता हूँ। मैं वीना द्वारा लगाए गए इन आरापों से तंग आ गया हूँ। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। आसिफ और वीना दोपहर में सीनियर पुलिस अधिकारी के सामने प्रस्तुत हुए क्योंकि पुलिस ने अदालत के निर्देश पर जाँच शुरू की।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि वह इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं क्योंकि यह आसिफ का व्यक्तिगत मामला है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें