विश्वकप के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे हरफनमौला युवराज सिंह ने कहा है कि वह आगामी माह के भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह फिट हैं।
फेफड़ों में संक्रमण के कारण वेस्टइंडीज दौरे से वंचित रहे युवराज ने यहां कहा चार दिन पहले मैं ठीक हो गया था और अब इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह फिट हूं। युवराज ने कहा कि वह इंग्लैंड दौरे पर बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि यह दौरा चुनौतीपूर्ण जरूर रहेगा लेकिन उन्हें खुद के और टीम के अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है।
ऑलराउंडर ने कहा कि खिलाड़ियों के कैरिअर में उतार-चढ़ाव आता रहता है लेकिन इससे उबरकर बेहतर खेल के तैयार होना उनकी जिम्मेदारी होती है। श्रीलंका दौरे को याद करते हुए उन्होंने कहा वह सबसे खराब दौर था। मुझे सिरीज बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा था। फिर भी मैंने वापसी की और अब भी वापसी करूंगा।
धुरंधर बल्लेबाज युवराज ने स्पष्ट किया कि उन्हें कभी भी किसी कप्तान के तहत खेलने में ऐतराज नहीं रहा है चाहे वह महेन्द्र सिंह धोनी हो, गौतम गंभीर हो या फिर सुरेश रैना।
युवराज फेफड़ों में संक्रमण के कारण वेस्टइंडीज दौरे से हट गए थे लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह अपने से कई वर्ष जूनियर रैना की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं और यही वजह है कि उन्होंने खुद को कैरेबियाई दौरे से अलग कर दिया।
युवराज ने कहा कि वह टीम के लिए खेलते हैं कप्तान के लिए नहीं। उन्होंने कहा क्या मुझे हर किसी को यह बताने की जरूरत है कि मैं टीम के लिए खेलता हूं, कप्तान या कप्तानी के लिए नहीं। क्या मैं धोनी और गंभीर की कप्तानी में नहीं खेला हूं। (वार्ता)