इलाज के लिए आसिफ ऑस्ट्रेलिया जाएँगे

रविवार, 11 नवंबर 2007 (10:50 IST)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ अपनी कोहनी की चोट के इलाज के लिए जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया जाएँगे।

भारत के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला के लिए कोहनी के चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किए गए मोहम्मद आसिफ को डॉक्टर सर्जरी की सलाह भी दे सकते हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने कहा कि आसिफ का लाहौर में दो ॉक्टरों ने मुआयना किया है और दोनों ने अलग अलग राय दी है, इसलिए आसिफ को अपनी कोहनी की चोट की सही स्थिति पता लगाने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि लाहौर के एक डॉक्टर ने सर्जरी की सलाह दी है जबकि दूसरे डॉक्टर का मानना है कि वे आराम करें और दवाईयों से ही कोहनी का इलाज किया जा सकता है, इसलिए बोर्ड ने तीसरी सलाह के लिए आसिफ को ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया है।

बोर्ड के एक अन्य अधिकारी के अनुसार मोहम्मद आसिफ शायद ही 22 नवंबर को भारत के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के समय तक उपलब्ध हो सकें।

वेबदुनिया पर पढ़ें