ईडन के बारे में सकारात्मक रिपोर्ट

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011 (15:26 IST)
FILE
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने आज कहा कि कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान के बारे में उन्हें आईसीसी की मैदान निरीक्षण टीम से सकारात्मक रिपोर्ट मिली है और पिछले एक सप्ताह के दौरान वहाकार्यों में अच्छी प्रगति हुई है।

लोर्गट ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि आईसीसी टीम ने सोमवार को ईडन का दौरा किया था। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह मैदान विश्वकप के शेष तीन मैचों की मेजबानी करेगा।

उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने मैदान के समय पर पूरा नहीं होने की संभावना के कारण ईडन गार्डन्स से 27 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले विश्वकप मैच की मेजबानी छीन ली थी। यह मैच अब बेंगलुरुमें होगा।

ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड (15 मार्च) नीदरलैंड और आयरलैंड (18 मार्च) तथा जिम्बॉब्वे और केन्या (20 मार्च) के बीच मैच होने हैं।

यह पूछने पर कि क्या भारत-इंग्लैंड मैच को कोलकाता शिफ्ट कराया जा सकता है। उन्होंने कहा 'नहीं मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है और अब यह संभव भी नहीं है।' (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें