उल्फा मैच में व्यवधान नहीं डालेगा

शनिवार, 3 नवंबर 2007 (17:46 IST)
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) ने शनिवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को यहाँ होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान गड़बड़ी फैलाने का उसका कोई इरादा नहीं है।

उल्फा के प्रमुख अरविंद राजखोवा ने यहाँ जारी बयान में कहा कि हम दोनों टीमों का गुवाहाटी में स्वागत करते हैं। दोनों टीमों में बेहतरीन खिलाड़ी हैं और असम के लोगों को इस मैच का भरपूर आनंद लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय खेल और खिलाड़ियों का पूरा सम्मान करते हैं। असम के आजाद होने के बाद हम इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देंगे। असम क्रिकेट संघ (एसीए) ने उल्फा से सार्वजनिक अपील की थी कि वह इस मैच के दौरान किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे।

वेबदुनिया पर पढ़ें