ऑस्ट्रेलियाई सिरीज ने मजबूत दी-धोनी

मंगलवार, 6 नवंबर 2007 (13:43 IST)
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने पाँच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान पर पाँच विकेट की शानदार जीत दर्ज करने के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ंत ने हमें मजबूत और ज्यादा केंद्रित बनाया।

धोनी ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया से खेलने के बाद यहाँ आए और उनकी टीम विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। जब आप ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के बाद श्रृंखला खेलते हैं तो चीजें आसान लगती हैं। ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू श्रृंखला में भारत को 4-2 से शिकस्त दी थी।

युवराजसिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा महत्वपूर्ण बात यह है कि हम विकेट पर बहुत अच्छी तरह दौड़ते हैं। भारत के 113 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद इन दोनों ने टीम को जीत के करीब पहुँचाया।

श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में जीत दर्ज करने से भारत को इस बढ़त का फायदा मिलेगा? धोनी ने कहा कि हम इस श्रृंखला के लिए एक बार में सिर्फ एक मैच पर ही ध्यान दे रहे हैं। भारत की इस सफलता के बारे में धोनी ने कहा हमारे स्पिनरों ने रणनीति के तहत गेंदबाजी की और बल्लेबाजों ने खुद का अच्छा इस्तेमाल किया।

पाकिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तान अपने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' चुने जाने के बारे में धोनी ने कहा यह विशेष नहीं है। मैं टीम का हिस्सा हूँ। अगर आप टीम का हिस्सा हैं तो चाहे आप कप्तान हों या नहीं, आपको बढ़िया प्रदर्शन करना होता है।

तेज गेंदबाज जहीर खान के खराब प्रदर्शन के बारे में धोनी ने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। कुछ मैचों में कोई खिलाड़ी अच्छा करेगा तो कोई ऐसा नहीं कर पाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि वे आगे वाले मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। जहीर ने नौ ओवर में 50 रन देकर महज एक विकेट लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें