ओमप्रकाश भारद्वाज को ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ द्रोणाचार्य अवार्डीज का अध्यक्ष चुना गया है। एसोसिएशन ने क्रिकेट के जाने-माने कोच देश प्रेम आजाद और गुरचरणसिंह को अपना मुख्य संरक्षक बनाया है।
इसके अतिरिक्त गोपाल पुरुषोत्तम फड़के और महासिंह राय को उपाध्यक्ष, भूपेन्द्र धवन को महासचिव सुनीता शर्मा और अजय राज सिरोही को संयुक्त सचिव और बलवानसिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।