भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष एवं सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि पूर्व कप्तान कपिल देव इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से जुडे रहने के संबंध में कोई भी निर्णय अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में होने वाली बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा।
शुक्ला ने कहा कि कोई भी वर्तमान या पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी बीसीसीआई के नियमों के तहत ही अपनी क्रिकेट गतिविधियों को अंजाम देगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के लिए मुख्य प्रशिक्षक के बारे में जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। कोच देशी होगा या विदेशी यह अहम प्रश्न नहीं है, हाँ यह तय है कि वर्तमान में गेंदबाजी प्रशिक्षक वेंकटेश प्रसाद और क्षेत्ररक्षण प्रशिक्षक रॉबिनसिंह की सेवाएँ भारतीय क्रिकेट के लिए जारी रहेंगी।
इसके लिए समिति गठित कर दी गई है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर, रवि शास्त्री व वेंकटराघवन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।