'करो या मरो' के बीच पंजाब भिड़ेगी दिल्ली से

शुक्रवार, 18 मई 2012 (17:19 IST)
FILE
दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल के राउंड राबिन मैच में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा। दूसरी ओर पंजाब को प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी।

शीर्ष पर काबिज दिल्ली डेयरडेविल्स 15 में से 10 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। पिछले मैच में उसे उसके घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने करारी शिकस्त दी।

दूसरी ओर पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। पंजाब के 15 मैचों में 16 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है।दिल्ली को अपने कप्तान वीरेंद्र सहवाग और तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल की कमी खली। सहवाग को बुखार था, जबकि मोर्कल को आराम दिया गया था।

सहवाग और मोर्कल की वापसी से टीम मजबूत हुई है। रॉस टेलर का फार्म में लौटना भी अच्छा संकेत है। सहवाग की गैर मौजूदगी में कप्तानी करने वाले जयवर्धने ने कहा कि रॉस का फार्म में लौटना अच्छा संकेत है। दूसरी ओर पंजाब के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें