भारत के बाएँ हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक ने यहाँ लॉर्ड्स पर 'काउंटी डिवीजन दो' के एक मैच में ग्लेमोर्गन के 73 रन पर नौ विकेट झटककर मिडिलसेक्स को एक पारी और 71 रन से जीत दिला दी है।
ग्लेमोर्गन के बल्लेबाज दोनों पारियों में कार्तिक की शानदार गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए और उन्हें इस सत्र की अपनी छठी हार का मुँह देखना पड़ा। कार्तिक ने पहली पारी में 21 रन देकर छह विकेट और दूसरी पारी में 52 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
मिडिलसेक्स ने अपनी पहली पारी में 361 रन बनाए थे जिसके जबाव में ग्लेमोर्गन की पहली पारी 106 रन पर और दूसरी पारी 184 पर सिमट गई।