केरल के लिए खेलना जारी रखेंगे श्रीसंथ

बुधवार, 16 जून 2010 (09:06 IST)
FILE
तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ ने कहा कि वह केरल रणजी टीम की ओर से खेलना जारी रखेंगे। इससे संकेत मिल गया है कि कप्तान मुद्दे को लेकर राज्य क्रिकेट संघ से उनके मतभेद भी खत्म हो गए हैं।

श्रीसंथ ने राज्य की रणजी टीम में कप्तानी नहीं दिए जाने के बाद किसी अन्य टीम से खेलने की धमकी दी थी।

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही केरल की ओर से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहता था। मैं केरल के लिए खेलना जारी रखूँगा।

श्रीसंथ ने कहा कि मैंने एक साक्षात्कार के दौरान अपनी राय के बारे में बताया था, इस पर ज्यादा तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए।

केरल क्रिकेट संघ ने हाल में ऑलराउंडर राफी विन्सेंट गोम्स को आगामी सत्र के लिए कप्तान नियुक्त किया था और श्रीसंथ समेत 25 संभावितों का चयन किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें