भारत के मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें एवं अंतिम वनडे में 80 रन की पारी खेलने के साथ ही इस सत्र में सर्वाधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कोहली के इस सत्र में 34 मैचों में 47.62 के औसत से 1381 रन हैं जिनमें चार शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट 29 मैचों में 1315 रनों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन 23 मैचों में 1139 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
इस सूची में कोहली के अलावा शीर्ष दस में कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है। टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 24 मैचों में 767 रनों के साथ 13वें, सुरेश रैना 29 मैचों में 722 रनों के साथ 16वें और गौतम गंभीर 19 मैचों में 720 रनों के साथ 17वें नंबर पर हैं।
कोहली इस सत्र में सर्वाधिक शतक लगाने में मामले में श्रीलंका के उपुल तरंगा के साथ संयुक्त शीर्ष पर हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस सत्र में चार-चार शतक ठोंके हैं। (वार्ता)