खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया

रविवार, 4 नवंबर 2007 (14:18 IST)
युवराजसिंह, वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के तैयारी शिविर के दूसरे दिन शनिवार को यहाँ ईडन गार्डन्स में शामिल हो गए। गुवाहाटी में 5 नवम्बर को खेले जाने वाले पहले एक दिवसीय मैच से पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।

युवराज पिछली रात ही कोलकाता पहुँचे थे और सुबह टीम के साथ अभ्यास के लिए आए। गंभीर शुक्रवार को दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में सिर्फ चार रन बना सके थे।

सहवाग अपने पिता के निधन की वजह से दिल्ली की ओर से इस मैच में नहीं खेले थे। ये दोनों खिलाड़ी सुबह हवाई अड्डे से सीधे ईडन गार्डन्स पहुँचे। टीम ने शुरुआत क्षेत्ररक्षण के अभ्यास से की।

इसके बाद सबसे पहले सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली ने नेट्स पर बल्ला थामा। उन्होंने मुरली कार्तिक और हरभजनसिंह की गेंदों को चारों तरफ उड़ाया।

कार्तिक और हरभजन की ढीली गेंदें टीम के लिए चिंता का सबब हो सकती हैं, मगर तेज गेंदबाज इरफान पठान और रुद्रप्रतापसिंह अच्छे फार्म में दिखाई दिए।

इसके बाद रॉबिन उथप्पा, युवराजसिंह, महेन्द्रसिंह धोनी और रोहित शर्मा भी बल्लेबाजी के अभ्यास में शामिल हो गए। गंभीर और सहवाग से पहले प्रवीण कुमार ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें