गंभीर की कप्तानी की अग्निपरीक्षा

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2009 (17:42 IST)
आईसीसी के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाडी बने गौतम गंभीर की दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के रूप में नई पारी की शुरुआत शुक्रवार को एयरटेल चैम्पियंस लीग ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट में विक्टोरियन बुशरेंजर्स के खिलाफ मैच से हो रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के भारत और दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले दो संस्करणों में विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी संभाली थी। सहवाग की कप्तानी में दिल्ली की टीम दोनों बार सेमीफाइनल में पहुँची थी।

लेकिन कुछ समय पहले सहवाग ने अचानक ही दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सबको चौंका दिया था। वीरू के कप्तानी छोड़ने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने उनके जोड़ीदार गंभीर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी।

रणजी ट्रॉफी में भी पिछले दो सत्रों में वीरू की अनुपस्थिति में गंभीर ने दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम की कमान संभाली थी। अब दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान बनने के बाद गंभीर के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी आ गई है। उन्हें न केवल टीम को सक्षम नेतृत्व देना होगा बल्कि उनके ऊपर टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी भी रहेगी।

दक्षिण अफ्रीका में हाल में हुई आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले गंभीर चोटग्रस्त थे और वह श्रीलंका में त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें