गिलक्रिस्ट का खेलना संदिग्ध

मंगलवार, 6 नवंबर 2007 (18:18 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के लिए यह कहना मुश्किल हो गया है कि वह कब तक शीर्ष स्तर की क्रिकेट में बने रहेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2008 के अंत तक 23 टेस्ट चैंपियन्स ट्रॉफी और कई एकदिवसीय मैच खेलने हैं और गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह यह कहने की स्थिति में नहीं हैं कि वह अगले सत्र में खेलेंगे या नहीं।

गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले एक समारोह में कहा कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूँ कि मैं अगले सत्र में खेलूँगा या नहीं, लेकिन अभी मैं जिस तरह से महसूस कर रहा हूँ, उसमें मेरा इरादा खेल में बने रहने की कोशिश करना है।

'सिडनी मार्निंग हेरल्ड' के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान ने कहा कि उन्होंने पिछले सत्र में एशेज के बाद संन्यास के बारे में सोचा था, लेकिन विश्व कप तक इसे टाल दिया। इसके बाद तीन महीने के विश्राम से वह तरोताजा होकर मैदान पर उतरे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें