ससेक्स शार्क्स की टीम को पूरा भरोसा है कि भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला की मौजूदगी में उन्हें शुरुआती चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 अभियान में यहाँ की परिस्थितियों के अनुकूल होने में मदद मिलेगी।
इंग्लैंड की टीम में दो उपमहाद्वीप के खिलाड़ी चावला और पाकिस्तानी ऑलराउंडर यासिर अराफात मौजूद हैं।
ससेक्स के कोच मार्क रॉबिनसन को लगता है कि टीम में चावला और अराफात की मौजूदगी ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में उनके लिए काफी फायदेमंद रहेगी।
उन्होंने कहा कि टीम में पीयूष चावला का होना हमारे लिए लाभदायक है। वे हमें भारतीय खिलाड़ियों और परिस्थितियों से वाकिफ करा सकते हैं। वे हमें भारत में ओसभरी परिस्थितियों के बारे में बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि यासिर भी अहम भूमिका निभाएँगे, क्योंकि यहाँ की परिस्थितियाँ पाकिस्तान जैसी ही हैं।