चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में करो या मरो के मुकाबले में आमने-सामने होंगे, जिसमें हारने वाली टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
PTI
FILE
दोनों टीमों को अंतिम चार में पहुँचने के लिए बाकी तीनों मैच जीतने होंगे। दोनों के फिलहाल 11 मैचों में पाँच जीत के साथ दस अंक हैं। चेन्नई पाँचवें स्थान पर है, जबकि नेट रनरेट में पिछड़े नाइट राइडर्स छठे स्थान पर हैं।
पिछली बार हुए मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली मेजबान टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल होगी। पिछले मैच में दोनों को पराजय का सामना करना पड़ा। कोलकाता के कप्तान सौरव गांगुली ने तो शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली हार के बाद यहाँ तक कह डाला कि उनकी टीम बेहद खराब खेली और सेमीफाइनल में प्रवेश की हकदार नहीं है।
अब देखना होगा कि करिश्माई कप्तान गांगुली अपनी टीम की सरेआम आलोचना करने के बाद उसे अच्छे प्रदर्शन के लिए कैसे प्रेरित कर पाते हैं।
PTI
FILE
दूसरी ओर कागजों पर मजबूत रही चेन्नई की टीम अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई है। चेन्नई के लिए शीषर्क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन सबसे अहम होगा। मैथ्यू हेडन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्ले से रनों की बौछार नहीं कर पाए लेकिन इस मैच में उन्हें अपनी ख्याति के अनुरूप खेल दिखाना होगा। गर्म मौसम और एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच को देखते हुए सही संयोजन तलाशना भी टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
चेन्नई के लिए कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को रोकना बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की और उन्हें जल्दी पैवेलियन भेजना धोनी की टीम के लिए सबसे जरूरी होगा।
कोलकाता के मध्यक्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। गेंदबाजी में अशोक डिंडा और अजंता मेंडिस को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। (भाषा)