चैंपियन्स ट्रॉफी को लेकर आईसीसी पसोपेश में

रविवार, 20 जुलाई 2008 (22:16 IST)
सितंबर में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के पाकिस्तान में आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी रहने के कारण इस मसले पर दो भागों में बँटी आईसीसी ने आज इस पर फैसले का अधिकार अपने बोर्ड को सौंप दिया, जो एक सप्ताह के अंदर अंतिम निर्णय देगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सुरक्षा सलाहकारों ने आज भाग लेने वाले आठों देश के और खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों को सुरक्षा बंदोबस्त तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाल में संपन्न एशिया कप के दौरान की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया।

आईसीसी बयान के अनुसार पीसीबी ने एशिया कप के दौरान उच्च स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई थी और वह चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान भी ऐसा करेगा, लेकिन उन खतरों को लेकर चिंता व्यक्त की गयी जो पीसीबी के नियंत्रण में नहीं है।

उन्होंने कहा इन चिंताओं पर इस सप्ताह आईसीसी बोर्ड में चर्चा की जाएगी और इसी के बाद इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के मेजबान पर अंतिम फैसला किया जाएगा।

आईसीसी ने इसके साथ ही कहा कि जब तक कि बोर्ड का कोई विपरीत फैसला नहीं आता पाकिस्तान में ही यह टूर्नामेंट होगा। कई खिलाड़ियों विशेषकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने पाकिस्तान में हाल में कई बम विस्फोटों के बाद वहां चैंपियन्स ट्रॉफी के आयोजन पर सवाल उठाए है।

ऑस्ट्रेलिया ने इस साल के शुरू में सुरक्षा कारणों से ही पाकिस्तान का अपना दौरा स्थगित कर दिया था। पीसीबी का कहना है कि खिलाड़ी कभी आतंकवाद के निशाने पर नहीं रहे तथा एशिया के सफल आयोजन के बाद चैंपियन्स ट्राफी का स्थान नहीं बदला जाना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें