छेड़छाड़ का आईपीएल से संबंध नहीं

शुक्रवार, 18 मई 2012 (18:58 IST)
FILE
आईपीएल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी ल्यूक पोमेरबाश पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों से खुद को अलग-थलग कर लिया। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यह एक खिलाड़ी के व्यक्तिगत स्तर पर बदसलूकी का मामला है।

उन्होंने कहा कि आईपीएल चार और पांच में आधिकारिक पार्टियां नहीं हो रही हैं। यह मामला आईपीएल की पार्टी का नहीं है। यह एक खिलाड़ी के व्यक्तिगत स्तर पर बदतमीजी करने का मामला है।

उन्होंने कहा अब आईपीएल पार्टियां नहीं होती। यदि कोई खिलाड़ी होटल के भीतर इस तरह का कुछ करता है तो आईपीएल का उससे कोई सरोकार नहीं है।

यह पूछने पर कि खिलाड़ी के गिरफ्तार होने के बाद आईपीएल और क्रिकेट बोर्ड क्या करेंगे, शुक्ला ने कहा कि पुलिस को इससे निपटने दीजिए। यह पुलिस केस है और हम पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे।

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल का इससे कोई सरोकार नहीं है, क्योंकि यह वाकया आईपीएल पार्टी के दौरान नहीं हुआ। उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया कि आईपीएल पांच विवादों से भरा हुआ है। आईपीएल चार और पांच में कोई विवाद नहीं हुए हैं।

हालांकि भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने आरोप लगाया कि आईपीएल गलत बातों को बढ़ावा दे रहा है और आज बलात्कार की कोशिश भी उनमें से एक है। उन्होंने कहा कि विदेशी खिलाड़ी यहां हालात का फायदा उठा रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें