छेड़छाड़ मामला: नशे में जबरदस्ती की ल्‍यूक पोमेरबाश ने

शुक्रवार, 18 मई 2012 (18:53 IST)
PTI
आईपीएल इन दिनों लगातार विवादों के साए में फंसता नजर आ रहा है। एक विदेशी महिला ने आरोप लगाया है कि रॉयल चैलेंजर्स के एक खिलाड़ी ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। इस अमेरिकी महिला की शिकायत पर दिल्‍ली के चाणक्‍यपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद खिलाड़ी ल्‍यूक पोमेरबाश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज पोमेरबाश पहली बार विवादों में नहीं आए हैं। अपने करियर की शुरुआत में ही उन्हें मैच के बाद शराब पीने के आरोप में निलंबित किया गया था। नवंबर 2007 में पोमेरबाश को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्वींसलैंड के विरुद्ध एक घरेलू मैच के तुरंत बाद शराब पीने के लिए सस्पेंड कर दिया था।

क्या है पूरा मामला: कुछ सूत्रों के अनुसार दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में ठहरी इस महिला और उसके मंगेतर ने चैलेंजर्स के खिलाड़ी ल्‍यूक पोमेरबाश को अपने कमरे में बुलाया था। महिला का आरोप है कि इस खिलाड़ी ने वहां महिला से शारीरिक छेड़छाड़ की जब महिला के मंगेतर ने जब इसका विरोध किया तो क्रिकेटर ने उसे पीटा भी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के आईपीएल क्रिकेटर ल्‍यूक पोमेरबाश द्वारा छेडछाड़ से शिकार अमेरिकी महिला ने कहा कि एक पार्टी के बाद वह क्रिकेटर जबरन उन लोगों के पीछे लग गया।

पीड़ित महिला ने शुक्रवार सुबह पत्रकारों से कहा कि मुझे उसका पूरा नाम नहीं पता है लेकिन वह पार्टी के बाद जबर्दस्ती हमारे साथ आया। उसने हमें अपने साथ ड्रिंक्स लेने के लिए भी कहा । उसने मेरे मंगेतर से कुछ कहा जो मुझे पसंद नहीं आया।

उसके बाद हम अपने कमरे में जाने लगे और हमें लगा कि वह भी अपने कमरे में चला गया होगा लेकिन वह उपर आ गया और हमसे मदद मांगने लगा । उसने मेरे मंगेतर से कहा कि चलकर ड्रिंक्स लेते हैं।

इसके मेरे कमरे में आकर उस क्रिकेट खिलाड़ी ने मेरे साथ जबर्दस्ती की और मेरे मंगेतर को भी मारा। मेरा मंगेतर अभी भी अस्पताल में है। मैं यहां अक्सर अपने दोस्तों और मंगेतर से मिलने आती हूं। मेरा मंगेतर मुंबई में ही रहता है।

27 साल के पॉमर्शबैक 2008 में पहली बार आईपीएल की किंग्‍स इलेवन में शामिल हुए। ल्‍यूक को 2011 में बतौर स्‍पेशलिस्‍ट बैट्समैन रॉयल चैलेंजर्स टीम का हिस्‍सा बनाया गया था।

पूर्व खिलाड़ी हुए नाराज: पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि आईपीएल एक फिल्‍म की तरह है जिसमें ड्रामा, मारपीट, हिंसा जैसी घटनाओं को‍ दिखाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा, 'विदेशी आएगा, रेप करके जाएगा। एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी को थप्‍पड़ मारेगा। स्‍पॉट फिक्सिंग को दबाया जाएगा। इट हैपेंस ओनली इन इंडिया।'

इस मसले पर आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्‍ला का कहना है कि पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी खिलाड़ी पर कार्रवाई के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें