जमैका की अगुआई करेंगे क्रिस गेल

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2009 (17:46 IST)
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल घरेलू वनडे टूर्नामेंट प्रेसीडेंट कप में जमैका की टीम की अगुआई करेंगे।

जमैका क्रिकेट एसोसिएशन ने टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को टीम की घोषणा की, जिसमें गेल को 18 सदस्यीय का नेतृत्व सौंपा गया है।

टीम में गेल के अतिरिक्त तेज गेंदबाज जेरोम टेलर और बल्लेबाज ब्रैंडन नैश को भी टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि ये सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाडियों के संघ के बीच अनुबंध विवाद के कारण पिछले तीन महीनों से वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम की ओर से नहीं खेल रहें हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें