जल्दी संन्यास ले सकते हैं कई क्रिकेटर

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2008 (18:50 IST)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान रिकी पोंटिंग ने आशंका जतई है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की लुभावनी पेशकश कई सीनियर क्रिकेटरों को अपना अंतरराष्ट्रीय करियर जल्द समाप्त करने के लिए प्रेरित कर सकती है।

पोंटिंग ने कहा कि आईपीएल में खेलने के एवज में मिलने वाले आकर्षक धन के कारण 30 साल की उम्र पार कर चुके कई खिलाड़ी यात्रा की थकान और लंबे दौरों से बचने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर लगाम लगा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सच कहूँ तो मुझे लगता है कि जल्द ही यह खतरा लोगों के सामने आ सकता है। दरअसल थोड़ी उम्र होने पर पारिवारिक जिम्मेदारियाँ बढ़ने लगती हैं और फिर यात्राओं की थकान भी असर डालने लगती है।

ऐसी स्थिति में अगर कोई क्रिकेटर अपने अंतरराष्ट्रीय के अंत की तरफ बढ़ रहा हो तो उसे 44 दिन चलने वाले आईपीएल में एक ही तरह की क्रिकेट खेलना अधिक आकर्षक लग सकता है।

अपने दौरे के सर्वाधिक सफल बल्लेबाजों में गिने जाने वाले पोंटिंग ने यह आशंका भी जताई कि कुछ क्रिकेटर तो एक ही समय पर होने की वजह से अपने अंतरराष्ट्रीय दौरों की जगह आईपीएल में खेलना अधिक पसंद कर सकते हैं।

हालाँकि उन्होंने कहा कि यह बात ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों पर लागू नहीं होती है क्योंकि वे देश के लिए खेलने में गर्व का अनुभव करते हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर मौजूदा क्रिकेटर आईपीएल के पहले टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें