जहीर खान भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच!

शनिवार, 1 मार्च 2014 (01:22 IST)
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के दौरान दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरा 5 दिसंबर से शुरू हो रहा।

FILE

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जहीर न केवल बतौर गेंदबाज टीम में शामिल रहेंगे, बल्कि वे टीम के अन्य गेंदबाजों के लिए वनडे सीरीज़ में मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार जहीर टेस्ट गेंदबाज के साथ-साथ टीम के बॉलिंग मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे।

खबर के मुताबिक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अनुरोध किया था कि जहीर को समय से पहले अफ्रीका रवाना कर दिया जाए ताकि वे वनडे सीरीज के दौरान तेज गेंदबाजों की मदद कर सकें। बीसीसीआई इस पर सहमत हो गया और इसके बाद जहीर खान को इस बारे में सूचित किया गया।

कई बार ऐसा देखा गया है कि भारतीय टीम के युवा गेंदबाज ईशांत शर्मा, उमेश यादव और जयदेव उनादकट अपनी बेहतर गेंदबाजी का श्रेय जहीर की टिप्स को दे चुके हैं। कप्तान धोनी भी जहीर को गेंदबाजी का 'सचिन तेंदुलकर' कह चुके हैं।

टीम के अन्य सदस्य भी जहीर की गेंदबाजी के हुनर के कायल हैं और इसीलिए कप्तान धोनी ने जहीर की सिफारिश बोर्ड से की है ताकि वे दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारत की पेस बैटरी ईशांत शर्मा, मोहम्मद शामी, भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा की गेंदबाजी को बेहतर बनाने में मदद करें। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें