जहीर टॉप-10 की कगार पर

गुरुवार, 2 अगस्त 2007 (16:39 IST)
बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ट्रेंटब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में अपने मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन की बदौलत जारी एलजी आईसीसी रैंकिंग में सात स्थानों की लम्बी छलांग लगाकर टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल होने के कगार पर पहुँच गए हैं।

जहीर ने मैच में 134 पर नौ विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मंगलवार को यह टेस्ट सात विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। जहीर के इस प्रदर्शन के बाद आईसीसी की गेंदबाजी रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने वाले जहीर के इस समय सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हैं और ओवल में नौ अगस्त से शुरू होने वाले तीसरे एवं आखिरी टेस्ट में एक और जोरदार प्रदर्शन से वह 2003 में हासिल अपनी पिछली सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग को पीछे छोड़ सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें