डालमिया पर रोक के खिलाफ अपील

गुरुवार, 6 सितम्बर 2007 (16:03 IST)
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को बोर्ड से बर्खास्त करने पर रोक लगाने के कोलकाता उच्च न्यायालय की एकल पीठ के आदेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अदालत में अपील दायर की।

न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी के 20 जुलाई के आदेश के खिलाफ की गई इस अपील पर न्यायमूर्ति पिंकी घोष और न्यायमूर्ति एसपी मित्रा की खंडपीठ सुनवाई कर सकती है।

न्यायमूर्ति बनर्जी ने बीसीसीआई अनुशासनात्मक समिति के डालमिया को वित्तीय हेराफेरी के आरोप में बर्खास्त करने के फैसले पर रोक लगा दी थी।

अदालत ने इसके साथ ही डालमिया को बीसीसीआई और उससे जुड़े संगठनों के किसी भी तरह के चुनाव लड़ने की छूट दे दी थी। डालमिया ने हालाँकि आदेश के बावजूद बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के 20 जुलाई को हुए चुनाव में भाग नहीं लिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें