भारत के युवराजसिंह, सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली सोमवार को जारी ताजा मारुति सुजुकी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रैंकिंग में चोटी के 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं।
भारतीय टीम के उपकप्तान युवराज चौथे, सचिन आठवें और सौरव 10वें नंबर पर हैं।
गेंदबाजों में कोई भी भारतीय चोटी के 10 खिलाड़ियों में शामिल नहीं है। भारतीय गेंदबाजों में सबसे आगे जहीर खान हैं, जिनका स्थान 15वाँ है।
अलबत्ता टेस्ट गेंदबाजों में जहीर को छठा स्थान हासिल है। इस सूची में अनुभवी लेग स्पिनर अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं। टेस्ट बल्लेबाजों में किसी भी भारतीय को टॉप-10 में जगह नहीं मिली है।
भारतीय टीम एक दिवसीय और टेस्ट दोनों रैंकिंग में पाँचवें नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने दोनों रैंकिंग में चोटी का स्थान बरकरार रखने के अलावा बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूचियों में भी अपना दबदबा बनाए रखा है।
एक दिवसीय टीम रैंकिंग : ऑस्ट्रेलिया 106, श्रीलंका 96, दक्षिण अफ्रीका 92, न्यूजीलैंड 78, भारत 71, इंग्लैंड 69, वेस्टइंडीज 42, पाकिस्तान 39, बांग्लादेश 23, केन्या 11 और जिम्बॉब्वे तीन।
टेस्ट टीम रैंकिंग : ऑस्ट्रेलिया 133, श्रीलंका 111, दक्षिण अफ्रीका 102, इंग्लैंड 88, भारत 82, पाकिस्तान 75, न्यूजीलैंड 61, वेस्टइंडीज 15 और बांग्लादेश शून्य।