द्रविड़ के कमाल के बाद फिर गेंदबाजों पर निगाहें

राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट की शान बनाए रखी है। जमैकटेस्मेवेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 40 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद उन्होंने ने ऐसे एक्प्रेशन दिए थे मानों वे पैवेलियन लौटने को तैयार न हों। पहली पारी का अधूरा काम उन्होंने दूसरी पारी में पूरा किया।

PTI
FILE
टेस्ट के तीसरे दिन द्रविड़ ने अपने पांच दिनी क्रिकेट करियर का 32वां शतक लगाकर अपनी ख्याति को और बढ़ाया। भारत भले ही टेस्ट रैकिंग में नंबर वन हो, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे निचले पायदान की टीम वेस्टइंडीज के सामने उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा है।

जमैका टेस्ट में भारत और वेस्टइंडीज के बीच द्रविड़ की पारी का ही फर्क है, वरना टेस्ट की नंबर एक टीम और सबसे फिसड्डी टीम में मैदान में कोई अंतर नजर नहीं आया।

दो दिन का खेल बचा है और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 195 रनों की जरूरत है, उसके सात बल्लेबाज भी शेष हैं। किंग्सटन की पिच के अब तक के मिजाज को देखकर यह लक्ष्य मुश्किल लग रहा है, लेकिन शिवनारायण चंद्रपाल ड्वान ब्रावो, ब्रेडन नैश जैसे बल्लेबाजों को कम नहीं आंकना चाहिए। भारतीय गेंदबाजों को पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी नैया पार लगानी होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें