पंगु बन गया है पाक का मध्यक्रम

बुधवार, 22 अगस्त 2007 (15:56 IST)
पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बनाने वाले मोहम्मद यूसुफ के इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से जुड़ने के अप्रत्याशित फैसले के बाद पाकिस्तानी टीम का मध्यक्रम पंगु बन गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि आईसीएल से जुड़ने वाले किसी भी खिलाड़ी को वह राष्ट्रीय टीम में नहीं चुनेगा, जिसका मतलब है कि यूसुफ आगे पाकिस्तानी टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएँगे।

आईसीएल से जो 51 खिलाड़ी जुड़े हैं उनमें सबसे चौंकाने वाला नाम यूसुफ का ही है क्योंकि उन्हें अब भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है और आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में वह 915 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

इंजमाम उल हक यूसुफ और यूनिस खान को टेस्ट मैचों में पाकिस्तानी मध्यक्रम की रीढ़ माना जाता रहा है लेकिन यूसुफ के साथ ही इंजमाम भी आईसीएल से जुड़ गए हैं। ऐसे में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखलाओं में इनकी विशेषकर यूसुफ की बहुत कमी खलेगी।

पीसीबी ने भी स्वीकार किया कि यूसुफ का आईसीएल से जुड़ना उसके लिए करारा झटका है। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी शफाकत नगमी ने कहा पाकिस्तानी टीम और पाकिस्तान को यूसुफ की अब भी जरूरत है। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज है और हमें उनकी कमी खलेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें