मोहाली। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 27 फरवरी से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी उत्तर क्षेत्र एकदिवसीय सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब की अगुवाई करेंगे।
आईपीएल सात के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह को भी सोमवार को घोषित टीम में शामिल किया गया है। पंजाब अपने पहले मैच में 27 फरवरी को दिल्ली के जामिया मिलिया मैदान पर हरियाणा का सामना करेगा।
टीम इस प्रकार है- हरभजन सिंह (कप्तान), मनदीप सिंह (उप कप्तान), युवराज सिंह, मनन वोहरा, जीवनजोत सिंह, गीतांश खेड़ा, तरुवर कोहली, गुरकीरत सिंह मान, मनप्रीत सिंह गोनी, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, सन्नी सोहाल, रवि इंदर सिंह, हिमांशु चावला, राजविंदर सिंह, गुरिंदर सिंह। कोच-भूपिंदर सिंह। (भाषा)