पाक गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर संदेह

गुरुवार, 15 अप्रैल 2010 (15:47 IST)
वेस्टइंडीज में 30 अप्रैल से शुरू हो रहे ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल और हरफनमौला यासिर अराफात की फिटनेस और उपलब्धता पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।

पाकिस्तान के टी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने ‘द न्यूज’ से कहा कि अराफात चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि यासिर अराफात चोट के कारण बाहर हैं। उन्होंने खुद हमसे कहा कि वे फिट नहीं हैं जिसके बाद हमें फैसला लेना पड़ा।

पाकिस्तान के मैनेजर यावर सईद ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उमर और अराफात का 19 और 20 अप्रैल को फिटनेस टेस्ट होगा जिसके बाद ही उनके विश्व कप में खेलने के बारे में कहा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल पेनल ने फिटनेस टेस्ट लेने का फैसला किया है। दोनों के विश्व कप में खेलने की संभावना अभी बरकरार है। मुख्य चयनकर्ता मोहसिन खान ने इस बात से इंकार किया कि उमर या अराफात के नहीं खेलने पर विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को शामिल किया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें