पीसीए में युवराज के छक्कों की फोटो

बुधवार, 7 नवंबर 2007 (17:34 IST)
पंजाब क्रिकेट संघ ने स्टेडियम के लाँगरूम में भारतीय टीम की इस साल की उपलब्धियाँ दर्शाने वाले कुछ यादगार फोटो लगाए हैं। इनमें युवराजसिंह के छह छक्कों वाली फोटो भी शामिल हैं।

इस लाँगरूम में एक बड़ा फोटो फ्रेम है, जिसमें युवराजसिंह की ट्वेंटी-20 विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगाए गए छह छक्कों वाली फोटो लगाई गई है।

पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग के तिहरे शतक पूरे करने के बाद की फोटो भी यहाँ देखी जा सकती है, जिसमें यह बल्लेबाज अपना बल्ला ऊपर करके आसमान की तरफ देख रहा है।

अनिल कुंबले के 500 टेस्ट विकेट की फोटो भी यहाँ है, जबकि सचिन तेंडुलकर के कई फोटो लांगरूम की शोभा बढ़ा रहे हैं।

भारत की विश्वकप 1983 की फोटो के अलावा 1950 से लेकर 1980 तक भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई यादगार छायाचित्र भी यहाँ देखने को मिल सकते हैं। इस लांगरूम से जुड़े ड्रेसिंग रूम को सुनील गावस्कर और कपिल देव के नाम पर रखा गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें